चलित एंटी रैबीज शिविर सम्पन्न
भोपाल,
नगर निगम द्वारा आवारा एवं पालतू कुत्तों के एंटी रैबीज टीकाकरण एवं श्वान की नसबंदी के संबंध में जनजागरूकता हेतु रविवार को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाईल कैम्पस का आयोजन किया गया जिसमें 78 आवारा कुत्तों को एंटी रैबीज टीके लगाए गए तथा नागरिकों को नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे श्वान नसबंदी एवं एंटी रैबीज टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी गई.
नगर निगम भोपाल के डाग स्क्वाड ने नवोदय वेट सोसायटी एवं एनीमल केयर प्लस संस्था के साथ जागरूकता कार्यक्रम एवं टीकाकरण कैम्प का आयोजन लिंक रोड नंबर 02 सेंट मेरी स्कूल के पास, तुलसी नगर एवं पंचशील नगर आदि क्षेत्रों में किया गया.
कैम्प में 78 आवारा कुत्तों को पकडक़र एंटी रैबीज टीका लगाया गया तथा उक्त क्षेत्रों के नागरिकों को एंटी रैबीज टीकाकरण एवं श्वान नसबंदी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी. निगम द्वारा इस प्रकार के कैम्प शहर के विभिन्न क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे.