आल्टो कार की डंपर से हुई भिड़ंत में गईं छह जानें, ईद मनाने रिश्तेदारों के यहां जा रहा था एक परिवार
नवभारत न्यूज बरेली/ रायसेन. रविवार को जिले में आल्टो कार और डंपर भिड़ंत में 6 लोगों की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को उदयपुरा निवासी आसिफ मंसूरी का परिवार कार से ईद का त्योहार मनाने पौसार पिपरिया अपने रिश्तेदार के यहां जा रहा था, तभी नर्मदा तट अलीगंज के पास सामने से आ रहे रेत से भरे डंपर क्रमांक एमपी 38 एच 0309 ने अल्टो कार क्रमांक एमपी 38 सीए 2475 को अपनी चपेट में ले लिया।
कार और डंपर के बीच आमने सामने हुई टक्कर इतनी भीषण थी कि अल्टो कार में सवार आसिफ मंसूरी 28 वर्ष, महरूम बी 50 वर्ष, शादाब 8 वर्ष, जैद 3 वर्ष, आतिफ डेढ़ वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
कार में सवार आसिफ मंसूरी की मां और पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। बाद में गंभीर घायल सितारा बी ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घटना के समय चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग मदद के लिए मौके पर पहुंच गए। लोगों ने किसी तरह कार में फंसे मृतकों बाहर निकाला।
घटना की सूचना बरेली पुलिस थाने और 100 डायल को दी गई। इसके बाद घायलों और मृतकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया।
जिस परिवार के साथ यह हादसा हुआ उनके रिश्तेदार भी बरेली में मौजूद थे। स्वास्थ्य केन्द्र में लोगों की भीड़ जमा हो गई। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग भी करना पड़ा। टीआई सज्जन सिंह मुकाती ने बताया कि मौके से डंपर चालक फरार हो गया। पुलिस ने डंपर जप्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।