भोपाल, एलएन मेडिकल कॉलेज में आयोजित जिला स्तरीय महिला बास्केटबॉल प्रतियोगिता का खिताब एमएलबी कॉलेज ने बीएसएसएस को हराकर अपने नाम किया.
एलएनसीटी एक्सीलेंस के बास्केटबॉल कोर्ट पर खेली गई प्रतियोगिता के फाइनल में एमएलबी ने बीएसएसएस को 33-19 से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया. प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण एलएनसीटी ग्रुप की उपाध्यक्षा पूनम चौकसे के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ. बेस्ट शूटर का खिताब एमएलबी की सरिता एवं डिफेंडर का खिताब बीएसएसएस की आकृति को दिया गया. श्रीमती सुषमा तिवारी, वीके मुखर्जी, ग्रेस बिहारी और कुंदन सिंह को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. स्पर्धा सचिव वीरेश पाटकर ने बताया कि टीम संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी. प्रतियोगिता में रेणु यादव, सौरभ मेहरा, वैभव त्रिपाठी, समप्रीत सिंह, उत्कर्ष सक्सेना, निखिल नागले, आदर्श सिंह, सुधीर सिंह का विशेष सहयोग रहा. कार्यक्रम का संचालन खेल अधिकारी पंकज जैन ने किया.