- नगर निगम का कारनामा: अनुबंध के बाद निरस्त किया टेंडर
- चहेते ठेकेदार को उपकृत करने निगम अधिकारियों का खेल
भोपाल, नगर निगम भले ही आर्थिक तंगी से गुजर रहा हो, लेकिन अधिकारियों को इससे कोई लेना-देना नहीं है. अधिकारियों की कार्यप्रणाली के चलते नगर निगम को वित्तीय नुकसान उठाना पड़ रहा है. नगर निगम के अधिकारियों ने अपने चहेते ठेकेदार को उपकृत करने के लिए कम रेट का टेंडर निरस्त कर बढ़ी हुई दर पर दे दिया. मामला सामने आने के बाद नगर निगम एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गया है.
वार्ड क्रमांक 55 के शासकीय स्कूल अमराई में पैविंग ब्लॉक के लिए नगर निगम द्वारा निविदा आमंत्रित की गई थी. इस निविदा में कई ठेकेदार शामिल हुए. यह ठेका मैसर्स ह्देश शर्मा को 22.99 प्रतिशत कम दर पर मिला. 16 लाख 50 हजार रुपए से यहां पर पैविंग ब्लॉक लगाने का काम किया जाना है.
अगर उक्त फर्म से नगर निगम को कार्य संपादित नहीं कराना था, तो संबंधित को विधिवत सूचना देनी थी, लेकिन यहां पर ऐसा नहीं किया गया.
ठेकेदार को जानकारी ही नहीं मिली और अनुबंध के बाद दूसरे ठेकेदार को काम दे दिया गया. यह भी बताया जा रहा है कि अपने चहेते ठेकेदार को उपकृत करने में निगम के अधिकारियों ने खास दिलचस्पी दिखाई. निविदा के साथ टेंडर खुलने का काम मात्र पांच दिनों में ही पूरा कर लिया गया.
अधिकारियों का ढुलमुल रवैया, जब उनसे इस बात को लेकर चर्चा की गई तो मामले की जानकारी नहीं होने की बात कही.
अनुबंध के बाद भी दूसरे ठेकेदार को दिया काम
मिली जानकारी अनुसार उक्त फर्म को ठेका मिलने के बाद निगम के अधिकारियों द्वारा अनुबंध करने के लिए पत्र भेजा गया, यह पत्र उनके पास 9 अप्रैल को पहुंचा. पत्र मिलने के बाद ठेकेदार ने 16 अप्रैल 2018 को निगम कार्यालय पहुंचकर ईई तापस दास गुप्ता के समक्ष अनुबंध कर लिया.
अनुबंध के समक्ष ठेकेदार ने 1 लाख 86 हजार 350 की बैंक गारंटी व स्टांप शुल्क भी प्रस्तुत की. इसके बाद भी दूसरे ठेकेदार को 14 प्रतिशत कम रेट पर टेंडर दे दिया गया. अनुबंध के बाद उक्त ठेकेदार ने वर्क ऑर्डर दिलाए जाने की मांग की, जिस पर ईई तापस दास गुप्ता व नगर यंत्री सिविल पीके जैन ने कहा कि सर्वर डाउन चल रहा है, सेप बंद होने से अभी वर्क ऑर्डर जारी नहीं हो पाएगा, कुछ समय तक रूक जाओ.
इस मामले में मुझे कोई जानकारी नहीं है, कुछ नहीं बता सका. जो इंजीनियर काम देख रहे हैं, उनसे बात करो.
-तापस दास गुप्ता
कार्यपालन यंत्री