सिडनी, 25 अगस्त. आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को स्टेनिसलास वावरिंका की प्रेमिका के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के मामले में जुर्माने के साथ 28 दिन का प्रतिबंध भी लगाया गया है. हालांकि अगले छह महीने में उनके अच्छे व्यवहार के साथ उसे हटाया जा सकता है.
मांट्रियल मास्टर्स के दौरान 20 वर्षीय किर्गियोस ने कोर्ट के पास वावरिंका की प्रेमिका और टेनिस खिलाड़ी डोना वेविक पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी जिसके बाद उनपर 25 हजार डालर के जुर्माने के साथ 28 दिन का प्रतिबंध भी लगाया गया है. एटीपी ने जारी एक बयान में इसकी पुष्टि की है. एटीपी ने साथ ही कहा है कि यदि एटीपी के अगले छह महीने तक होने वाले टूर्नामेंटों में किर्गियोस किसी तरह के विवाद में शामिल नहीं रहते हैं तो उनकी इस सजा को हटाया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यदि अगले छह महीने में एटीपी टूर्नामेंट के दौरान किर्गियोस लड़ाई-झगड़े या जुबानी जंग जैसे विवादों से दूर रहते हैं तो यह सजा अपने आप हट जाएगी.