पति से विवाद के बाद अलग रह रही है पीडि़ता
नवभारत न्यूज भोपाल,
अशोका गार्डन में रहने वाली एक महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना को अंजाम उसके जेठ के बेटे ने दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस के मिली जानकारी मुताबिक 35 वर्षीय महिला कोलुआ कला में रहती है. महिला ने पहली शादी टूटने के बाद दूसरी शादी कर ली थी. शादी के बाद वह विदिशा जिले के एक गांव में रह रही थी. तीन महीने पहले उसका पति से विवाद हो गया था, जिसके चलते वह अपने दोनों बच्चों को लेकर भोपाल आ गई थी.
महिला यहां पर दूसरों के घरों में साफ-सफाई का काम करती है. इस दौरान महिला व ससुराल पक्ष के लोग महिला व उसके पति के बीच सुलह कराने की कोशिश कर रहे थे. दो दिन पहले उसके जेठ का बेटा चाची को मनाकर गांव वापस ले जाने के लिए आया था. शाम होने पर वह घर पर ही रूक गया.
रात के समय जब महिला अपने बच्चों के साथ सो रही थी, तभी जेठ के लडक़े ने महिला को डरा धमका कर दूसरे कमरे में ले गया और ज्यादती कर दी. इतना ही नहीं आरोपी ने इस बात की धमकी भी दी कि अगर उसने किसी को बताई तो वह मार देगा. इसके बाद आरोपी महिला के घर पर ही रूका रहा.
काम पर जाने की बात कहकर थाने पहुंची महिला
दिन के समय काम पर जाने की बात कहकर महिला घर से निकली और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी को घर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह भी सामने आया है कि उसे किसी ने नहीं भेजा था, वह अपने मन से ही यहां आया हुआ था.