भोपाल, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपना राजधर्म भूलकर चुनावी गणित में लग गए हैं इससे प्रदेश में अराजकता की स्थिति पैदा हो गई है. उन्होंने कहा कि काम न करने वाले अफसरों को उल्टा टांगने वाले मुख्यमंत्री उसके उलट काम करने वालों को ही उल्टा लटका रहे हैं.
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा कि आर्थिक दिवालियेपन की कगार पर खड़ेे मध्यप्रदेश के आर्थिक हालात को बेहतर बनाने का प्रयास करने की बजाए मुख्यमंत्री चुनाव जीतने के सपने बुन रहे हैं.
उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को बलात्कार प्रदेश कहने पर तो भाजपा को आपत्ति है लेकिन हर दिन राजधानी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं, युवतियों, किशोरियों और नाबालिंगों के साथ दुष्कर्म होते हैं उससे जो पूरे देश में प्रदेश की बदनामी हो रही है उस पर भाजपा के लोगों को कोई शर्म नहीं है.
एन.सी.आर.बी. की रिपोर्ट जो भारत सरकार के अधीन है वह प्रदेश को बलात्कार में नंबर वन बता रही है, उससे प्रदेश की छवि बिगड़ रही है उस पर कोई रेंज नहीं है. इन मुद्दों पर मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ध्यान देने के बजाए यात्राओं में, अभियानों में, चुनावी बैठकों में लगे हुए है.
नेता प्रतिपक्ष सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अधिकारियों की बैठक में कह रहे थे जो अधिकारी काम नहीं करेगा उसे उल्टा लटकाएंगे लेकिन छिंदवाड़ा के लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अधिकारी की इसलिए तीन वेतनवृद्धि रोकी क्योंकि उसने छिंदवाड़ा में अच्छी सडक़ बनाई.
मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार में जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं और प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी को इसलिए हटाया कि उन्होंने ई-टेंडर घोटाले को उजागर किया.