आरोपियों के पास से धारदार हथियार व औजार भी बरामद
नवभारत न्यूज भोपाल,
हनुमानगंज थाना पुलिस ने दुकानों में चोरी करने की योजना बना रहे चार बदमाशों को पकडऩे में सफलता हासिल की है. पुलिस ने इनके पास से धारदार हथियार सहित वारदात मेंं प्रयोग किए जाने वाले औजार बरामद किए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
पुलिस के मुताबिक जरिए मुखबिर दरमियानी रात सूचना मिली कि बाल बिहार ग्राउंड में चार बदमाश बैठकर जुमेराती स्थित दुकानों में चोरी करने की योजना बना रहे हैं. जानकारी मिलते ही हनुमानगंज पुलिस ने आला अधिकारियों को सूचना दी और एक टीम का गठन किया गया.
इसके बाद घेराबंदी कर बाल बिहार ग्राउंड में दबिश देकर योजना बना रहे चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वह दुकानों के ताले तोड़कर चोरी करने की योजना बना रहे थे.
आरोपियों के नाम 19 वर्षीय शुभम पिता रूप सिंह, अमन कॉलोनी निवासी 19 वर्षीय तौफिक उर्फ चंदू पिता रमजानी खां, अतीक पिता अजीज खां और ऑटो स्टंैड शाहजहांनाबाद निवासी 20 वर्षीय मदन पिता किशन हैं. पुलिस को उम्मीद है कि आरोपियों से पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा हो सकता है.