मुंबई, कप्तान और स्टार स्ट्राइकर सुनील छेत्री के डबल कमाल से भारत ने केन्या को हीरो इंटरकांटिनेंटल कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सोमवार को 3-0 के बड़े अंतर से पीट दिया।
भारत ने अपने पहले मुकाबले चीनी ताइपे को को 5-0 से हराया था और उस मुकाबले में छेत्री ने हैट्रिक जमाई थी। छेत्री अब तक दो मैचों में पांच गोल कर चुके हैं।
अंधेरी स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में छेत्री की अपील का असर नजर आया और पूरा स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था। छेत्री ने पहला मैच लगभग खाली रहने के बाद दर्शकों से स्टेडियम आने की मार्मिक अपील की थी और दर्शक भारी संख्या में मैच देखने पहुंचे। छेत्री ने दर्शकों को निराश नहीं किया और मैच में दो गोल दाग दिए।