एसआईटी अध्यक्ष को सीएम ने लिखा पत्र,
भोपाल.नभासं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यापम मामले की स्पेशल इन्वेस्टीगेशन टीम के अध्यक्ष को पत्र लिखकर व्यापमं से संबंधित आपराधिक प्रकरणों से जुड़े व्यक्तियों की मृत्यु की जाँच जल्द पूरी करने का आग्रह किया है.
चौहान ने कहा कि इससे अन्वेषण की पारदर्शिता एवं निष्पक्षता और सुदृढ़ होगी. साथ ही जन-सामान्य में किसी भी प्रकार का भ्रम नहीं रहेगा. झाबुआ गए अक्षय सिंह के निधन की निष्पक्ष जाँच करने का निवेदन भी एसआईटी से किया है. उन्होंने एसआईटी के अध्यक्ष का ध्यान नंदकुमार सिंह चौहान एवं नरोत्तम मिश्रा द्वारा एसआईटी को पहले लिखे गये पत्र की ओर भी आकर्षित किया है.