मुंबई,
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी, टाइगर श्राफ को कोमल इंसान मानती हैं।दिशा ने टाइगर के साथ फिल्म बागी 2 में काम किया है।दिशा का मानना है कि टाइगर अंदर से कोमल और बाहर से सख्त हैं।
दिशा ने कहा कि जब वह पहली बार टाइगर श्रॉफ से मिलने गई थीं तो टाइगर हर बार की तरह शर्टलेस होकर फोटो शूट कर रहे थे।मैं किसी प्रोजेक्ट के कारण उनसे मिलने गई थी।पूरा टैन लुक और एब्स दिख रहा था।हॉट लग रहे थे।
जब मैं पहली बार मिली और कहा हाय मैं दिशा हूँ।तो एक आवाज आई मासूम सी हाय मैं टाइगर हूँ।जब मैंने उसे हाय-हेलो कहा तो उन्होंने बहुत ही मासूमियत के साथ जवाब दिया।तो टाइगर जैसे बाहर से दिखते हैं सख्त, वैसे वह हैं नहीं।वह अंदर से बहुत ही मासूम है।
टाइगर श्रॉफ ने कहा कि दिशा जैसे चेहरे से मासूम दिखती हैं।अंदर से वह वह वैसी नहीं हैं।टाइगर ने कहा, “दिशा शक्ल से बहुत मासूम है लेकिन अंदर से बात कुछ और है।”