दिल्ली पुलिस ने 2015 में पैरोल पर किया था रिहा
श्रीनगर,
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान जिस जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर को मार गिराया है वह महज तीन फीट का था.
तीन फीट का नूर मोहम्मद तांत्रे भले ही लंबाई में छोटा था लेकिन उसके नापाक मंसूबों के कारण उसे जैश-ए-मोहम्मद का दक्षिण कश्मीर का कमांडर बनाया गया था. मंगलवार को 47 वर्षीय नूर मोहम्मद को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया जिसके बाद उसके पास से एक एके-56 राइफल समेत अन्य हथियार बरामद किए गए.
2003 में दिल्ली पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका नूर मोहम्मद साल 2015 में पैरोल पर रिहा किया गया था जिसके बाद वह दक्षिण कश्मीर में रह रहा था.
सूत्रों के मुताबिक त्राल में पैदा हुआ नूर मोहम्मद आतंक के उसी गढ़ में अपनी साजिशों को अंजाम देता था, जहां हिजबुल मुजाहिदीन का कमांडर बुरहान वानी रहा करता था. बुरहान और नूर मोहम्मद दोनों ही त्राल के रहने वाले थे.