अलीराजपुर, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव श्री दिग्विजयसिंह एवं उनकी धर्मपत्नि श्रीमति अर्मिताराय से जोबट क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भेट कर उनसे यात्रा की शुभच्छेप पूछी एवं ईश्वर से कामना की उनकी यात्रा र्निविघ्न रुप से सम्पन्न हो।
प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि मम्मामिया जोबट ने दिविजयसिंह से भेट कर अलीराजपुर जिले में आने पर बधाई दी। इस अवसर पर डॉ. विक्रांत भूरिया, जिला कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष सरदार पटेल, पूर्व विधायक श्रीमति सुलोचना रावत, जोबट विधानसभा युवक कांग्रेस अध्यक्ष विशाल रावत, डॉ. आराम पटेल जोबट एवं सांसद प्रतिनिधि रमेश मेहता, मुकेश पटेल, खुर्शीद दिवान सहित अनेक कांग्रेस जन सरिक थे। जोबट क्षेत्र के सभी कांग्रेसजनो ने दिग्विजयसिंह की अलीराजपुर जिले में यात्रा पर प्रसन्नता जाहिर की एवं ईश्वर्र से कामना की उनकी यात्रा र्निविघ्न रुप से सम्पन्न हो।