बेंगलुरु, लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद की अकादमी में लौटने के बाद अब दुबई सुपर सीरिज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करना चाहती है. साइना ने कल 3 साल बाद गोपीचंद के पास लौटने का ऐलान किया.
साइना ने कहा कि मुझे लगता है कि जब हमने बात की तो सब कुछ सहज हो गया और अतीत की कोई बात नहीं हुई. हमने अतीत के मतभेदों को भुला दिया है.उसने कहा कि मैं पहले अभ्यास शुरू करूंगी क्योंकि जीत की भूख मरी नहीं है . मैं दुबई सुपर सीरिज फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करना चाहती हूं.