महापौर परिषद की बैठक में शहर विकास के अनेक प्रस्तावों को मिली मंजूरी
भोपाल, महापौर आलोक शर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को सम्पन्न हुई महापौर परिषद की बैठक में शहर के विकास एवं नागरिक सुविधाओं संबंधी अनेकों प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की गई.
महापौर परिषद ने 89 दिवसीय दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमित करने, रानी कमलापति की मूर्ति स्थापना हेतु प्राप्त ऑफर की स्वीकृति, बाणगंगा ऑन स्मार्ट रोड एरिया में 3056 आवास निर्माण की स्वीकृति, मध्यप्रदेश आउट डोर विज्ञापन मीडिया नियम के तहत यूनिपोल लगाने हेतु आमंत्रित किए जाने वाले स्थानों की अनुमति संबंधी प्रस्ताव सहित अनेक प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की.
महापौर परिषद ने नगर निगम भोपाल के 118 (89 दिवसीय दैनिक वेतन भोगी) कर्मचारियों को अल्प आयु में होने से पूर्व में विनियमित न होने पर मेडिकल बोर्ड अनुसार 18 वर्ष पूर्ण करने के पश्चात अर्हतादायी सेवा का प्रारंभ निर्धारित किया जाकर पुन: कार्यभार ग्रहण कराया जाकर विनियमितीकरण किए जाने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.
महापौर परिषद ने 03 अद्र्धकुशल, 06 अकुशल 89 दिवसीय कर्मचारियों को विनियमितकरण किए जाने, 89 दिवसीय 05 दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों के नामों में भिन्नता का निराकरण संबंधित विभागाध्यक्ष द्वारा किए जाने के उपरांत विनियमित किए जाने संबंधी प्रस्ताव, नगर निगम के कर्मचारियों को 6000/- रुपये अनाज अग्रिम भुगतान करने संबंधी प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की.
महापौर परिषद ने बैरागढ़ जल शोधन संयंत्र के लिए नवीन पम्पिंग स्टेशन के निर्माण हेतु मेसर्स एड्रोइट एसोसियेट द्वारा प्राप्त न्यूनतम वित्तीय ऑफर राशि रुपये 208.60 लाख की स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव,धीरेन्द्र उरमलिया पी.पी.पी. विशेषज्ञ हाउसिंग फॉर ऑल 2022 शहर स्तरीय तकनीकि प्रकोष्ठ संविदा नियुक्ति को 31 मार्च 2020 तक दो वर्ष की सेवावृद्धि किए जाने, प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए प्रोजेक्ट मेनेजमेंट कन्सल्टेंसी नियुक्त करने, भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड अंतर्गत 102 मिडी बसों के संचालन हेतु निविदा क्र. 43 में कलस्टर-ए में 50 बसों के लिए मेसर्स अनन्ता पद्माभना मोटर्स एवं कलस्टर-बी के लिए मेसर्स दुर्गम्बा द्वारा प्रस्तुत व्ही.जी.एफ. की दरों का अनुमोदन करने संबंधी प्रस्ताव, भोपाल सिटी लिंक लिमिटेड अंतर्गत 150 बसों के संचालन हेतु निविदा क्र. 41 में कलस्टर-ए और कलस्टर-सी के लिए मेसर्स दुर्गम्बा एवं कलस्टर-बी के लिए मेसर्स अनन्ता पद्माभना द्वारा प्रस्तुत व्ही.जी.एफ. की दरों का अनुमोदन संबंधी प्रस्ताव, रानी कमलापति की प्रतिमा स्थापना हेतु ऑनलाईन निविदा में प्राप्त ऑफरकर्ता निविदाकार मेसर्स प्रभात मूर्तिकला केन्द्र के प्राप्त ऑफर अनुसार राशि रुपये 1,87,00,000/- की स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव, मुख्यमंत्री की घोषणा भामा शाह की प्रतिमा की स्थापना हेतु राशि रुपये 9,99,000 की प्रशासकीय स्वीकृति, स्व. गौरीशंकर कौशल की प्रतिमा स्थापित करने हेतु मेसर्स कला केन्द्र को राशि रुपये 2,65,000/- की स्वीकृति, आदि प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की.
महापौर परिषद ने मल्टी लेवल पार्किंग न्यू मार्केट, महाराणा प्रताप नगर एवं बैरागढ़ को स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कार्पोरेशन को हस्तांतरित करने संबंधी प्रस्ताव को निगम परिषद की ओर अग्रेषित किया है. महापौर परिषद ने महाराणा प्रताप नगर मल्टी लेवल पार्किंग दुकान क्र. 13, दुकान क्र. 12, दुकान क्र. 45, दुकान क्र. 46 तथा न्यू मार्केट मल्टी लेवल पार्किंग स्थित दुकान क्र. 08 द्वितीय तल तथा अन्य क्षेत्र में विभिन्न दुकानों के लिए नगर निगम द्वारा निर्धारित न्यूनतम ऑफर के विरूद्ध उच्चतम ऑफर की स्वीकृति संबंधी प्रस्ताव को नगर निगम परिषद की ओर अग्रेषित किया है.