वाशिंगटन, अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी और देश की पहली महिला मिशेल ओबामा पहली बार वाशिंगटन स्थित पाकिस्तानी दूतावास पहुंची।
अमेरिका में पाकिस्तान के राजदूत जलील अब्बास जिलानी ने ट््िवटर पर कल श्रीमती ओबामा की फोटो को साझा करते हुए लिखा, Þयह अत्यंत खुशी की बात है कि पाकिस्तानी दूतावास ने अमेरिका की पहली महिला की मेजबानी की। हालांकि श्रीमती ओबामा के वहां जाने के कारणों का अभी पता नहीं चला है।
श्रीमती ओबामा ने पिछले साल पाकिस्तान में लड़कियों को शिक्षित करने के एक अभियान के लिए सात करोड़ डॅालर की मदद देने की घोषणा की थी।
श्रीमती ओबामा का यह दौरा ऐसे समय में हुआ हैं जब दोनों देशों के रिश्तों में तल्खी है। पाकिस्तान ने उसकी सरजमीं पर अमेरिकी ड्रोन हमलो को लेकर अपनी नाराजगी जतायी थी।