भोपाल, राष्ट्रीय स्तर पर बीएसएनएल भोपाल के न्यूमार्केट स्थित उपभोक्ता सेवा केन्द्र को सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता सेवा केन्द्र घोषित किया गया. इस संबंध में बीएसएनएल म.प्र. के प्रधान महाप्रबंधक (सेल्स एवं मार्केटिंग) संदीप सावरकर ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रति वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर बीएसएनएल के सर्वश्रेष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उपभोक्ता सेवा केन्द्रों को पुरस्कृत किया जाता है.
इस वर्ष भोपाल के न्यू मार्केट स्थित ’’संतृप्ति’’ उपभोक्ता सेवा केन्द्र को पूरे भारत में सर्वश्रेष्ठ घोषित किया गया, इस संबंध में नईदिल्ली में एक सम्मान समारोह में मंत्री मनोज सिन्हा द्वारा, बीएसएनएल म.प्र. के मुख्य महाप्रबंधक डॉ.महेश शुक्ला को सर्वश्रेष्ठ उपभोक्ता सेवा केन्द्र का पुरस्कार देते हुए सम्मान किया गया.
उल्लेखनीय है कि डॉ.महेश शुक्ला के दिशा निर्देश के अनुरूप न सिर्फ उक्त सेवा केन्द्र का निर्माण हुआ बल्कि उक्त केन्द्र में नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारी भी डॉ.शुक्ला के द्वारा चयन कर नियुक्त किए गए थे.
इसके अतिरिक्त मध्यप्रदेश दूरसंचार परिमंडल ने बीएसएनएल के अन्य प्रतिष्ठित सम्मान ’’भारत संचार श्री’’ में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है एक्सीक्यूटिव श्रेणी में भोपाल के विनीत सिन्हा को और नॉन एक्सीक्यूटिव श्रेणी में शहबुद्दीन को यह सम्मान और एक-एक लाख रूपए की राशि मंत्री द्वारा प्रदान की गई.
मध्यप्रदेश परिमंडल को मिले इन सम्मानों पर बीएसएनएल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा मुख्य महाप्रबंधक और विनीत सिन्हा और शहबुद्दीन को उत्कृष्ट कार्य करने और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने पर बधाईयां दी गई.