प्योंगयोंग,

PYEONGCHANG, FEB 9 (UNI):- Shiva Keshavan of India carries the national flag during the opening ceremony Pyeongchang 2018 Winter Olympics Opening ceremony Pyeongchang Olympic Stadium - Pyeongchang, South Korea February 9, 2018. REUTERS-26R
प्योंगयाेंग शीतकालीन खेलों का हुआ रंगारंग उद्घाटन
दक्षिण कोरिया के प्योंगयोंग शहर में हो रहे शीतकालीन ओलंपिक खेलों की शुरुआत शुक्रवार को रंगारंग कार्यक्रम के साथ हुई।प्योंगयोंग में 09 से 25 फरवरी तक चलने वाले शीतकालीन ओलंपिक खेलों के दौरान स्कीइंग, स्केटिंग, ल्यूज, स्की जंपिंग, आइस हॉकी, स्नो बोर्डिंग जैसे 15 विभिन्न खेलों की 102 प्रतिस्पर्धाएं होंगी।इनमें भारत सहित दुनियाभर से 90 देश हिस्सा ले रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाक ने उद्घाटन समारोह से कुछ घंटे पहले ओलंपिक टॉर्च रिले में हिस्सा लिया।बाक ने रिले के अंतिम दिन टॉर्च थामी।बाक ने प्योंगयोंग की ओलंपिक आयोजन समिति के प्रमुख ली ही बिम से ओलंपिक टॉर्च ग्रहण की और इसे 200 मीटर तक लेकर दौड़े।
इस अवसर पर बाक ने कहा,“ मैं सातवीं बार टॉर्च रिले में भाग ले रहा हूं, लेकिन हर बार ऐसा लगता है कि यह पहली बार है।मेरे लिए यह एक बहुत खास और भावुक क्षण है।”
शीतकालीन ओलंपिक खेलों को आयोजित करने वाला प्योंगयाेंग शहर वर्ष 1994 में नोर्वे खेलों के बाद सबसे ठंडा शहर है।खेलों के दौरान यहां का तापमान माइनस 11 डिग्री सेल्यियस के करीब रहने का अनुमान है।ल्यूज एथलीट शिवा केशवन तथा क्रॉस कंट्री स्कायर जगदीश सिंह ने इन खेलों में हाथों में तिरंगा लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया।विंटर ओलंपियन केशवन ने 1998 में जापान के नागानो में पदार्पण किया था।
भारत में लोकप्रिय जियो टीवी एप को आईओसी की ओर से शीतकालीन ओलंपिक खेलों के डिजीटल प्रसारण अधिकार दिये गये हैं।जियो टीवी आईओसी के साथ मिलकर भारत में मोबाइल एप पर इन खेलों का सीधा प्रसारण करेगा।