भारी संख्या में फर्जी ऋण पुस्तिका बरामद
भोपाल, राजधानी भोपाल की एम पी नगर पुलिस ने फर्जी दस्तावेज से जमानत लेने वाले गिरोह के 10 सदस्यों को गिरफ्तार कर भारी संख्या में फर्जी बहियां (ऋण पुस्तिका), पट्टे और सील बरामद की हैं.
भोपाल के पुलिस उप महानिरीक्षक धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि विभिन्न न्यायालयों में फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर आरोपियों की जमानत कराने वाला गिरोह सक्रिय है. इस संबंध में थाना जहांगीराबाद के निगरानीशुदा बदमाश इमरान उर्फ बबलू चिकना उर्फ युसुफ को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. उससे पूछताछ में फर्जी जमानतदारों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ.
श्री चौधरी ने बताया कि बबलू से पूछताछ के आधार पर जबलपुर में फर्जी बहियां बनाने वाले गिरोह की सदस्य सफिया को गिरफ्तार किया गया. वह फर्जी जमानतदारों को कोरी और बनी हुई फर्जी बहियां उपलब्ध कराती थी.
उसके कब्जे से पांच नकली कोरी बहियां बरामद की गई. जबलपुर से ही आरोपी असरफ उर्फ बबुआ को गिरफ्तार किया गया. उसके कब्जे से 42 अलग-अलग जिलों एवं अधिकारियों की पदमुद्रायें (सील) और 28 बहियां बरामद की गई. उन्होंने बताया कि जबलपुर से ही कृष्ण कुमार गुप्ता और नकी अंसारी को भी गिरफ्तार किया गया. ये दोनों नकली बहियां बनाने में मदद करते थे.
श्री चौधरी ने बताया कि बबलू ने भोपाल में भी एक गिरोह के सक्रिय होने का खुलासा किया. इसके आधार पर अंबेडकर नगर निवासी सुधाकर बागड़े को गिरफ्तार किया गया.
वह फर्जी बहियां बनाकर जमानतदारों के मध्यम से आरोपियों की जमानत करवाता था. भोपाल से फर्जी जमानतदार के रूप में प्रयुक्त होने वाले आरोपियों भवानी सिह, सैय्यद मसीहउद्दीन, तरुण घोष और लल्लू उर्फ राजेश को भी गिरफ्तार किया गया.
उनके कब्जे से भी फर्जी बही बनाने के दस्तावेज जब्त किये गये हैं. उन्होंने बताया कि जब्त किये गये दस्तावेज के आधार पर जिला न्यायालय भोपाल तथा जबलपुर संभाग के विभिन्न न्यायालयों से कई प्रकरणों में जमानत दिलवाने की जानकारी मिली है. श्री चौधरी ने गिरोह का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 20 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है.