मंडीदीप, शहर में औद्योगिक क्षेत्र स्थित विद्युत वितरण कार्यालय पर प्रदेष सरकार द्वारा मुख्यमंत्री जनकल्याण संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत श्रमिकों एवं बीपीएल उपभोक्ताओं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना के अंतर्गत एवं सरल बिजली योजना के अंतर्गत 200 रूपए में मासिक बिल भुगतान हेतु सैकड़ों लोगों का हूजुम प्रतिदिन उमड़ रहा है.
जिसकी जानकारी देते हुए विद्युत विभाग के डीजीएम बीएस दांगी ने बताया कि शासन की योजना के अंतर्गत समस्त बीपीएल कार्ड धारक एवं पंजीकृत श्रमिकों के अत्याधिक बिल को माफ कराया जा रहा है. जिसके लिए 800 से अधिक उपभोक्ताओं का बिल माफ किया है.
सतलापुर में लगा शिविर
विद्युत वितरण कम्पनी द्वारा मंगलवार को सतलापुर में भोजपुर विधायक एवं मप्र शासन पर्यटन एवं संस्कृति राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा के निर्देशानुसार असंगठित मजदूर श्रम कल्याण योजना के अंतर्गत बिजली बिल एवं 200 रूपए नवीन कनेक्षन बीपीएल कार्ड धारकों के लिए षिविर का आयोजन किया गया. जिसमें सैकड़ों लोगों ने आवेदन प्रस्तुत किए.