भोपाल, माहेश्वरी प्रगति मंडल के तत्वावधान में माहेश्वरी परिवारों का दीपावली मिलन समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ.
समारोह की अध्यक्षता करते हुए माहेश्वरी प्रगति मंडल के अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद श्री प्रफुल्ल माहेश्वरी ने माहेश्वरी समाज के परिवारजनों का आव्हान किया कि वे देश के विकास एवं समाज की उन्नति में अपनी सक्रिय भूमिका निभायें. श्री माहेश्वरी ने उपस्थितजनों को दीपावली की बधाई देते हुए कहा कि देश में भाईचारा एवं एकता बनाये रखने के लिये समाज को मजबूत बनाना जरूरी हो जाता है.
इस अवसर पर माहेश्वरी बंधुओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये. माहेश्वरी परिवारों के सदस्यों ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाईयां दी.माहेश्वरी प्रगति मंडल की सचिव श्रीमती शकुन धूत ने स्वागत भाषण देते हुए संस्था की प्रगति की जानकारी दी. एडवोकेट अनुराग माहेश्वरी ने आभार प्रदर्शन किया.इस अवसर पर सर्वश्री खुशाल चंद जेठा, रमनलाल भट्टर, सुमीत माहेश्वरी, श्रीमती ब्रज माहेश्वरी, चतुर्भुज मालपानी, श्रीमती कमला भट्टर, नवनीत टावरी समेत माहेश्वरी समाज के अनेक सदस्यगण मौजूद थे.