शार्ट सर्किट से लगी आग, 5 झुग्गियां जलकर हुई खाक
भोपाल, जनता कॉलोनी मीरा नगर झुग्गी में शुक्रवार को सुबह लगी आग ने कुछ ही घण्टों में 5 परिवारों की सालों से बनाई गृहस्थी जलाकर खत्म कर दी.
शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे झुग्गी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, आग ने कुछ ही देर में 5 झुग्गियों को अपनी चपेट में ले लिया. आग पर रहवासियों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया,लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका.
फिर दमकल की 5 गाडिय़ों ने घण्टों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. रहवासियों के अनुसार रोज की तरह सुबह सभी बस्ती के लोग काम पर निकल गये. अचानक 10 बजे के क रीब झुग्गी से धुआं उठने लगा, आनन-फानन में लोग आग बुझाने लगे.
मैं जहां काम करती हूं वहां से किसी काम के लिए 15 हजार रुपये लेकर आई थी, सभी जल गये. और घर का पूरा सामान जल गया. हम सभी काम पर निकल गये थे, आग उसके बाद लगी.
लता वंशकार, पीडि़त
मैनें जैसे ही धुंआ उठतेे देखा, तुरन्त दमकल को फोन किया. और सभी बस्ती वालों ने मिलकर पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया. आग लगने पर कि सी भी तरह के जान-माल की हानि नहीं हुई. अगर जरा सी देर हो जाती तो आग आगे भी फैल जाती.
धीरज ठाकुर, प्रत्यक्षदर्शी
लोगों का नुकसान हुआ है, पर कोई मानव क्षति नहीं हुई. हमनें लोगों से मिलकर उनकी जितनी अधिक से अधिक मदद हो सकेगी वो की जायेगी.
सुरेन्द्रनाथ सिंह, क्षेत्रीय विधायक
हमने वहां पहुंचकर दमकल को बुलाकर आग पर काबू किया, व अब अगर कोई आकर शिकायत दर्ज करता है तो फिर जांच कर कार्यवाही करेंगं.
वीरेन्द्र सिंह चौहान, थाना प्रभारी, हबीबगंज
आग में फ्रीज, कू लर, टीवी जल कर खाक हो गया, इतने सालों से बनाई गृहस्थी कुछ ही घण्टों में आंख के सामने जलकर खत्म हो गई. मेरा डेढ़ लाख से अधिक का नुकसान हो गया.
सविता कौरसिया, पीडि़त