नई दिल्ली
टीवी के जाने माने कलाकार मनीष पॉल रोमानियाई टीवी प्रस्तोता यूलिया वंतूर को बेहतरीन कलाकार मानते हैं।
मनीष पॉल ने यूलिया के साथ अपना पहला एकल गीत हरजाई किया है।मनीष पॉल का कहना है कि रोमानियाई टीवी प्रस्तोता एक बेहतरीन कलाकार हैं।
मनीष पॉल ने कहा, मेरे और यूलिया के बीच तालमेल बेहद शानदार था।हमने काफी मजे किए।यूलिया एक बेहतरीन कलाकार हैं।गीत के फिल्मांकन के दौरान हमने बेहतरीन समय बिताया।
उल्लेखनीय है कि टी-सीरीज की पेशकश हरजाई के गीतकार एवं संगीतकार सचिन गुप्ता हैं।मनीष पॉल से जब यह पूछा गया कि क्या वे और गाने रिलीज करना चाहते हैं तो मनीष ने कहा कि हां, उनकी ऐसी योजना है।मनीष की अगली फिल्म बा बा ब्लैक शीप है।फिल्म में मंजरी फडनिस, अनुपम खेर, अन्नू कपूर और के. के. मेनन जैसे कलाकार भी हैं।यह फिल्म नौ मार्च को रिलीज होगी।