भोपाल, मानसून संबंधी गतिविधियां कमजोर पडऩे के कारण मध्यप्रदेश में पिछले सप्ताह शुरू हुयी बारिश का क्रम काफी कमजोर पड़ गया है. अभी तीन-चार दिनों तक और यही स्थिति बनी रहने की संभावना है.
स्थानीय मौसम केंद्र के अनुसार मानसून देश के उत्तरी अंचल की ओर चला गया है. इस वजह से एक-दो दिन से बारिश में कमी आयी है और गर्मी तथा उमस बढ़ गयी है. हाल ही में दक्षिण पश्चिम मानसून ने मध्यप्रदेश में दस्तक दी थी और यह पूरे राज्य में सक्रिय हो गया था. लेकिन अब सिस्टम कमजोर पड़ गया और कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश हो रही है और बीच बीच में बादल छाए रहेंगे.
केंद्र के अनुसार आज दिन में जबलपुर में पांच, मंडला में बीस और उमरिया में छह मिलीमीटर बारिश दर्ज की गयी. बीते 24 घंटों के दौरान जबलपुर और इंदौर संभागों के कुछ जिलों में तथा शहडोल, सागर, ग्वालियर और होशंगाबाद संभाग में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हुयी.
शेष स्थानों पर मौसम सामान्यत: शुष्क रहा. आगामी 24 घंटों के दौरान मंडला, बालाघाट, रीवा, डिंडोरी, शहडोल, अनूपपुर और सिवनी आदि जिलों में वर्षा की संभावना है. राजधानी भोपाल में आज दिन में धूप निकली रही. अधिकतम तापमान 34 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया.
चार दिन तक तेज बौछारों के आसार नहीं, बढ़ेगा तापमान
मानसून द्रोणिका के हिमालय की तरफ शिफ्ट हो जाने से प्रदेश में बरसात की गतिविधियों में कमी आ गई है. अभी चार-पांच दिन तक तेज बौछारें पडऩे की संभावना नहीं है. धूप निकलने के कारण अब दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी. उधर शनिवार को जबलपुर में 0.8 और दमोह में 2 मिमी. पानी गिरा. ग्वालियर में बूंदाबांदी हुई.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक पिछले दिनों जेसलमेर, कोटा से टीकमगढ़ होकर डाल्टनगंज से बंगाल की खाड़ी तक मानसून द्रोणिका (ट्रफ) बनी हुई थी. उसके प्रभाव से पूरे प्रदेश में कई स्थानों पर अच्छी बरसात हुई थी. वरिष्ठ मौसम विज्ञानी आरआर त्रिपाठी ने बताया कि मानसून द्रोणिका हिमालय के तराई वाले क्षेत्र की तरफ खिसक गई है.
इस वजह से प्रदेश में बरसात की गतिविधियों कम हो गई हैं. हाल ही में अनेक स्थानों पर अच्छी बरसात होने के कारण वातावरण में काफी नमी मौजूद है. साथ ही आसमान साफ होने से अब धूप निकलेगी. इससे तापमान बढ़ेगा. इस वजह से स्थानीय स्तर पर गरज-चमक के साथ हल्की बौछारें पडऩे का सिलसिला जारी रहेगा. उधर मौसम खुलने से किसानों को बोवनी करने के लिए अच्छा समय मिल गया है.
मौसमी बीमारियों से निपटने व्यवस्थाओं की होगी समीक्षा
मध्यप्रदेश में बारिश की शुरूआत होने के साथ ही मौसमी बीमारियों को ध्यान में रखते हुये इनकी जांच और उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग ने सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर ली हैं.
आधिकारिक जानकारी के अनुसार प्रदेश के प्रमुख सचिव, स्वास्थ्य ने आज यहां मौसमी बीमारियों से निपटने के लिये तैयारियों की समीक्षा की और बीमारियों की समुचित रोकथाम एवं उपचार प्रबंधन के संबंध में दिशा-निर्देश भी जारी किये.
उन्होंनेे प्रदेश के मैदानी स्वास्थ्य अमले को निरंतर सतर्क रहने को कहा है. राज्य स्तर पर मौसमी बीमारियों की प्रतिदिन निगरानी के लिये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कार्यालय में कंट्रोल-रूम स्थापित किया गया है. कंट्रोल-रूम से प्रति दिन दो बार प्रात: 11 बजे और शाम 6 बजे रिपोर्ट जारी की जायेगी.