भोपाल-प्रतापगढ़ एवं लखनऊ विशेष एक्सप्रेस में लगेंगे अतिरिक्त कोच
- ग्रीष्मकाल में रेलवे ने किए विशेष इंतजाम
भोपाल,
रेल यात्रियों की प्रतीक्षासूची को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 12183-12184 भोपाल-प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस एवं गाड़ी संख्या 01683-01684 भोपाल-लखनऊ- भोपाल विशेष एक्सप्रेस में एक तृतीय वातानुकूलित श्रेणी तथा एक शयनयान श्रेणी का अस्थाई तौर पर अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 12183: भोपाल-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस में 20 अप्रैल से 15 मई तक, गाड़ी संख्या 12184 प्रतापगढ़-भोपाल एक्सप्रेस में 21 अप्रैल से 15 मई तक, गाड़ी संख्या 01683 भोपाल लखनऊ एक्सप्रेस में 26 अप्रैल से 10 मई तक, गाड़ी संख्या 01684 लखनऊ भोपाल एक्सप्रेस में 27 अप्रैल से 11 मई तक अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे.
यातायात ब्लॉक के कारण मालवा एक्सप्रेस निरस्त: फिरोजपुर मण्डल के पठानकोट-जम्मूतवी रेल खण्ड के मध्य पठानकोट केंट-भारोली एवं हीरानगर-गघवाल स्टेशन पर दो लो हाइट सबवे के निर्माण हेतु 9:30 घंटे का यातायात ब्लॉक लिया गया है. जिसके कारण गाड़ी संख्या 12919 इंदौर-श्री वैष्णों देवी कटरा मालवा एक्सप्रेस 19 अप्रैल को तथा गाड़ी संख्या 12920 श्री वैष्णों देवी कटरा-इंदौर मालवा एक्सप्रेस 20 अप्रैल को अपने प्रांरभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
सोगरिया (कोटा)-भोपाल के बीच स्पेशल टे्रन : रेल प्रशासन द्वारा सोगरिया(कोटा) भोपाल के मध्य गाड़ी संख्या 09804-09805 सोगरिया- भोपाल-सोगरिया के मध्य एक-एक ट्रिप विशेष टे्रन चलाने का निर्णय लिया गया है. आगामी 7 मई को गाड़ी संख्या 09804 सोगरिया-भोपाल विशेष एक्सप्रेस एवं 9 मई को गाड़ी संख्या 09805 भोपाल-सोगरिया विशेष एक्सप्रेस चलेगी. इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 03 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 06 शयनयान श्रेणी, 06 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर./डी. सहित कुल 18 कोच रहेंगे .
इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य 22 ग्रीष्मकालीन विशेष गाडिय़ॉं प्रांरभ : रेल प्रशासन द्वारा ग्रीष्मकाल में अतिरिक्त यात्री यातायात को क्लियर करने के उदद्ेश्य से गाड़ी संख्या 04115-04116 इलाहाबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-इलाहाबाद के मध्य दोनों दिशाओं में (11-11 ट्रिप) विशेष एक्सप्रेस गाड़ी चलाई जा रही है.
गाड़ी संख्या 04115 इलाहाबाद-लोकमान्यतिलक : टर्मिनस विशेष एक्सप्रेस 21 अप्रैल से 30 जून तक (प्रत्येक शनिवार को) एवं गाड़ी संख्या 04116 लोकमान्यतिलक टर्मिनस -इलाहाबाद विशेष एक्सप्रेस 22 अप्रैल से 01 जून तक (प्रत्येक रविवार को) चलेगी. ये गाड़ी मण्डल के इटारसी स्टेशन पर हाल्ट लेकर चलेंगी.
इस गाड़ी में 01 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 10 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 06 द्वितीय शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी कोच एवं 02 एसएलआर/डी. सहित कुल 23 कोच रहेंगे.
रास्ते में ये गाड़ी शंकरगढ़, मानिकपुर, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी, खण्डवा, भुसावल, जलगांव, मनमाड़, नासिक रोड, इगतपुरी, कल्याण एवं थाणे स्टेशनों पर रूकेगी.
नर्मदा एक्सप्रेस में दो थर्ड एसी एवं एक स्लीपर कोच लगेगा
रेल यात्रियों की प्रतीक्षासूची को ध्यान में रखते हुये गाड़ी संख्या 18234-18233 बिलासपुर-इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस में दो तृतीय वातानुकूलित श्रेणी तथा एक शयनयान श्रेणी के कोच स्थाई तौर पर लगाने का निर्णय लिया गया है.
रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 18234 एवं 18233 नर्मदा एक्सप्रेस में क्रमश: 25 एवं 26 अगस्त से : दो तृतीय वातानुकूलित श्रेणी एवं एक शयनयान श्रेणी को कोच लगाया जाएगा. वर्तमान में यह गाड़ी 21 कोचों से चल रही है. अब इस गाड़ी में 1 प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 1 द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी, 4 तृतीय वातानुकूलित श्रेणी, 11 शयनयान श्रेणी, 4 सामान्य श्रेणी एवं 02 एस.एल.आर./डी. सहित कुल 23 कोच होंगे.