पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए चलेंगी 12 व 15 सीटर टैक्सी
- टैक्सी का संचालन भी करेगा बीसीएलएल
नवभारत न्यूज भोपाल, शहरवासियों को अब 12 व 15 सीटर टैक्सी की सौगात मिलेगी. इन टैक्सियों का संचालन बीसीएलएल द्वारा किया जाएगा. शहर में पब्लिक ट्रांस्पोर्ट को बढ़ावा देने के लिए बीसीएलएल टैक्सियां लांच करने जा रहा है.
फिलहाल इससे जुड़े तकनीकी कामों जैसे वेबसाईट, एप, ग्राहक सेवा के लिए बीसीएलएल द्वार टेंडर आमंत्रित किए गए हैं. बीसीएलएल मुख्य रुप से उन यात्रियों के लिए इन टैक्सियोंं का संचालन कर रहा है, जो कैब का किराया नहीं चुका सकते और बस में कंफर्टेबल नहीं रहते.
वर्तमान में शहर में चल रही प्राईवेट कंपनी की कैब अधिकतम चार सीटर ही होती हैं. पर बीसीएलएल द्वारा संचालित होने वाली टैक्सियों में चार सीटर के साथ साथ 12 व 15 सीटर मेजर टैक्सी भी रहेंगी. शुरुआत में 50 टैक्सियों से शुरुआत की जाएगी. इसके बाद यात्रियों की संख्या को देखते हुए टैक्सियों की संख्या में भी बढ़ोत्तरी की जाएगी.
शहर में इन दिनों लो-फ्लोर बसों में लगातार बढ़ रही भीड़ से यात्रियों को खासी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. कई बार भीड़ ज्यादा होने के चलते यात्रियों को लंबी दूरी का सफर भी खड़े-खड़े तय करना पड़ता है. ऐंसे में इन टैक्सियों के चलने से बसों का भार कम होगा और यात्रियों की मुश्किलें कम होंगी.
ऐसे तय होंगे स्टॉप
नई टैक्सियोंं के स्टॉप रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की संख्या के हिसाब से निर्धारित किए जाएंगे. किस जगह से आए हुए ज्यादा यात्री टेक्सी में सफर करेंगे इसका डाटा इकट्ठा किया जाएगा. इस डाटा के अनुसार ही टैक्सी स्टॉप बनेंगे.
यह होगा फर्क
शहर में चलने वाली प्रायवेट कंपनी की शेयरिंग कैब और बीसीएलएल द्वारा संचालित होने वाली टैक्सी में फर्क यह होगा कि शेयरिंग कैब यात्री को घर से पिक करती है. जबकि बीसीएलएल की टैक्सी के कुछ स्टॉप तय किए जाएंगे जहां से यात्रियों को पिक किया जाएगा.
यह सिटी बस और टैक्सी के बीच का कॉन्सेप्ट है. शहर में एक ऐंसा तबका भी पब्लिक ट्रांस्पोर्ट का उपयोग करता है, जो टैक्सी का किराया अफोर्ड नहीं कर सकता और बस में सफर करने में भी उन्हे दिक्कत आती है. उनके लिए यह सुविधा है.
-रोहत यादव, एडमिन मैनेजर, बीसीएलएल