जेठानी से प्रताडि़त होने की बात लिखी सुसाइड नोट में
भोपाल,
गौतम नगर थाना क्षेत्र में रविवार की रात को एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतिका के पास से सुसाइड नोट बरामद किया है. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शाजिदा पति उवैस उम्र 28 वर्ष आरिफ नगर में रहती थी. करीब 10 महीने पहले महिला की शादी हुई थी. शादी के बाद से वह अपने पति और जेठनी के साथ भोपाल के गौतम नगर में रह रही थी.
रविवार रात 11.30 बजे उसने आप को कमरे में बंद कर फांसी लगा ली. जब परिजनों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जब तक उसे फंदे से उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने मृतिका के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर आरोपी जेठानी सूफिया के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सुसाइड नोट में मृतिका ने लिखा है कि उसकी जेठानी सूफिया अकसर उससे छोटी छोटी बातों को लेकर परेशान करती है, जिससे वह काफी दुखी है.