भोपाल, वेस्टर्न कोल फ़ील्ड्स लिमिटेड,वेकोलि को वर्ष 2017 में राजभाषा हिंदी के कार्यान्वयन में प्रथम और कम्पनी की गृह पत्रिका प्रगति को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया है.
कम्पनी के अध्यक्ष सहप्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने इस उपलब्धि पर टीम वेकोलि को बधाई दी और आह्वान किया कि सभी कर्मी हिंदी में अधिकाधिक कार्य करें.
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति कार्यालय द्वारा आयोजित समारोह में महाप्रबन्धक कार्मिक एवं राजभाषा प्रमुख इक़बाल सिंह, एस पी सिंह, सहायक प्रबंधक जनसंपर्क, दिनेश टेंभुर्णे, सहायक प्रबंधक राजभाषा के आर अम्बालकर, सहायक प्रबन्धक सचिवीय राजभाषा ने उक्त दोनों पुरस्कार ग्रहण किया.