नयी दिल्ली,
अमेरिका की दिग्गज रिटेल कंपनी वालमार्ट ने भारत की अग्रणी ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के अधिग्रहण का समझौता किया है।
जापान की प्रौद्योगिकी कंपनी सॉफ्टबैंक ग्रुप कॉर्प के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मासायोशी सन ने आज बताया कि भारतीय ऑनलाईन शॉपिंग प्लेटफार्म में उन्होंने अपनी हिस्सेदारी वालमार्ट को बेचने का समझौता कर लिया है। उन्होंने इसके बारे में आगे कोई जानकारी देने से इनकार कर दिया। साफ्टबैंक के संस्थापक के अनुसार इस समझौते पर गत रात ही सहमति हाे गयी थी।
वॉलमार्ट ने बताया कि उसने 16 अरब डॉलर में फ्लिपकार्ट की करीब 77 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का समझौता किया है। कंपनी की शेष हिस्सेदारी फ्लिपकार्ट के सह संस्थापक बिन्नी बंसल, टेनसेंट, टाइगर ग्लोबल और माइक्रोसॉफ्ट सहित मौजूदा निवेशकों की रहेगी।
वालमार्ट के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डग मैकमिलन ने कहा कि भारत की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था में निवेश करने के कंपनी के लक्ष्य की पूर्ति के लिए फ्लिपकार्ट में यह निवेश किया गया है। उन्होंने कहा कि विकास दर और आकार के लिहाज से भारत दुनिया में सबसे आकर्षक खुदरा बाजार है।