न्याय यात्रा के समापन पर बोले नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह
- टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी में न्याय यात्रा का समापन
- शीर्ष पदों पर बैठे अधिकारियों को सीबीआई बचा रही
- सिंह ने 48 विधानसभाओं में 71 से अधिक जनसभाएं कीं
भोपाल, नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि शिवराज सरकार में व्यापम महाघोटाला में प्रदेश के होनवार विद्यार्थियों की पूरी एक पीढ़ी का भविष्य बर्बाद कर दिया. उन्होंने कहा कि 15 साल बाद भी हजारों करोड़ खर्च होने के बाद भी क्या कारण है कि आज मध्यप्रदेश का हर वर्ग परेशान है, आंदोलित है और न्याय की गुहार कर रहा है.
सिंह बुंदेलखंड क्षेत्र में न्याय यात्रा के चौथे चरण में चौथे दिन टीकमगढ़ जिले के निवाड़ी में न्याय यात्रा के समापन जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इसके पूर्व सिंह छतरपुर, बल्देवगढ़, टीकमगढ़, लिधोरा और पृथ्वीपुर में जनसभाओं को संबोधित किया.
न्याय यात्रा के चौथे चरण पूरे होने के बाद नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह सडक़ मार्ग से 3127 किलोमीटर की यात्रा तय की. सिंह ने 13 जिलों की 48 विधानसभाओं में 71 से अधिक जनसभाएं एवं जनसंवाद किया.
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने न्याय यात्रा के चौथे चरण के समापन पर कहा कि व्यापम महाघोटाला मध्यप्रदेश की शिक्षा और छवि पर एक कलंक है. उन्होंने कहा कि इस महाघोटाले में युवक-युवतियों के सपनों को न केवल चूर-चूर किया बल्कि उनके भविष्य को ही चौपट कर दिया. उन्होंने कहा कि इस महाघोटाले से पूरे देश में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था बदनाम हुई.
उन्होंने आरोप लगाया कि व्यापम महाघोटाले को दबाने और उसके लिए जिम्मेदार शीर्ष पदों पर बैठे लोगों को सीबीआई बचाने का काम कर रही है.
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बुंदेलखंड में न्याय यात्रा के चौथे दिन छतरपुर के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. सिंह को कल जिला अस्पताल को लेकर काफी शिकायतें कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों ने की थी. सिंह ने पाया कि अस्पताल में 10 बजे तक कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.