छिंदवाड़ा, सतपुड़ा के जंगल में बाघ का शिकार किया गया था. बाघ की खाल को जादू टोना करने के लिए शिकारी नवेगांव थाना क्षेत्र लेकर गए थे. पुलिस ने बाघ की खाल ग्राम उमरढोड़ से बरामद कर की और खाल को सतपुडा टाईगर रिजर्व की एसटीआर टीम को सांैप दिया. नवेगांव थाना प्रभारी एसएस ठाकुर ने बताया कि मंगलवार की सुबह ग्राम उमरढोड में स्थित हैंडपंप के अज्ञात वस्तु से भरा बोरा पड़ा हुआ था.
हैंडपंप में पानी भरने गई महिलाओं ने लावारिस पड़े बोरे की जानकारी अपने -अपने घरो में दी जिसके बाद ग्राम में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी. जिसके बाद ग्रामीणों ने इस बात की सूचना पुलिस को दे दी. मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी एस एस ठाकुर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होने हैंडपंप के पास पड़े बोरे को खुलवाकर देखा तो पुलिस को उसके अंदर बाघ की खाल भरी हुई थी इस पर पुलिस ने खाल को अपने कब्जे में कर लिया.