मुंबई
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ‘सीक्रेट सुपरस्टार’’ में काम कर खुश हैं।आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार को अनूठे कंटेंट और दिलचस्प कहानी के लिए काफी सरहा गया है।
फिल्म में आमिर खान ने संगीतकार शक्ति कुमार की भूमिका के जरिये लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया।
‘सीक्रेट सुपरस्टार’ 2017 की हिट फिल्मों में से एक रही है।आमिर खान ने फिल्म को मिली शानदार प्रतिक्रिया के बारे में पूछे जाने पर कहा, “सीक्रेट सुपरस्टार को मिल रही आपार प्रशंसा के कारण यह वर्ष वाकई में काफी स्पेशल रहा।
यह काफी संतोषजनक था।और जिस तरह की यह फिल्म है उस हिसाब से इसका व्यवसाय बहुत अच्छा रहा।भले ही मेरी भूमिका छोटी थी, लेकिन मैंने पूरी तरह से इसका आनंद लिया।निर्देशक अद्वैत चंदन के साथ काम कर के मैं खुश हूँ।”