टीसी सहित आरपीएफ जवान ने मिलकर की धीरज की धुनाई
नवभारत न्यूज गुना, रेलवे स्टेशन पर मौजूद टीसी ने मानवीयता को दरकिनार करते हुए एक युवक की जमकर मारपीट कर दी. यहां तक कि उसको पीट-पीटकर लात-घूतों से मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया, लेकिन उन टिकिट चेकरों को मानवता के नाम पर भी बिलकुल दया नहीं आया.
बताया गया है कि एक पूर्व पार्षद अपनी पत्नी को ट्रेन में बैठाने स्टेशन पर आया था. जब तक कि उसको टीसी ने पकड़ लिया और उसे मरणासन्न स्थिति में पहुंचा दिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धीरज कुशवाहा कि पूर्व पार्षद हैं. वह अपनी पत्नी और छोटी बच्ची को रेलवे स्टेशन लेकर गए जहां से उनकी पत्नी को बीना जाना था.
इस दौरान उसकी बेटी के पानी मांगने पर धीरज पानी लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर गया. जिसे वही मौके पर मौजूद एक टिकट चेकर ने पकड़ा और उससे टिकट मांगने लगा. इस दौरान जब धीरज ने बताया कि वह अपनी पत्नी को छोडऩे आया है और उसकी पत्नी के पास टिकट भी मौजूद है तो इस पर उक्त टिकट चेकर उससे बदतमीजी करना शुरू कर दिया.
यहां तक कि उसने एक आरपीएफ के जवान को बुलाया फिर दोनों ने उसको मिलकर मारना शुरू किया. आरपीएफ के जवान का मन तब तक नहीं भरा जब तक उसने अपने दो तीन अन्य साथियों को लेकर धीरज को टीटी रूम में लेकर गए.
जहां उसकी करीब 1 घंटे तक पिटाई की युवक बार-बार यही बोलता रहा कि अगर मैंने कोई जुर्म किया है तो उसकी सजा दो मार क्यों रहे हो. इस बात पर आरपीएफ के जवानों ने मिलकर एवं टिकट चेकर ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी. युवक की हालत बिगडऩे लगी तब कहीं जाकर उसको छोड़ा गया.