अगर आप बच्चों के लिए कुछ स्पैशल और अलग बनाना चाहती है तो आज हम आपको चॉकलेट और एप्पल के लॉलीपोप बनाने की रेसिपी बताने जा रहें हैं. जिसे खाकर बच्चे खुश भी होगें. जानिए इसे बनाने की विधि.
सामग्री:-
- सेब- 3
- चॉकलेट- 280 ग्राम
- स्प्रिंकल- गार्निश के लिए
- नारियल(कद्दूकस किया हुआ)- गार्निश के लिए
- अखरोट- गार्निश के लिए
- कारमेल- गार्निश के लिए
विधि:-
- सेब को धोकर काट लें.
- फिर सीख को सभी स्लाइस के बीच लगाएं.
- अब 280 ग्राम चॉकलेट को माइक्रोवेव में 2-3 मिनट तक पिघला लें.
- सेब के स्लाइस को चॉकलेट में डिप करके एक ट्रे में रखें.
- फिर इसे स्प्रिंकल, कद्दूकस किया हुआ नारियल, अखरोट और कारमेल के साथ गार्निश करें.
- अब इसको एक घंटे के लिए फ्रिज में रखें.
- चॉकलेट एपल स्लाइस बन कर तैयार हैं. अब इसेसर्व करें.