आज जलप्रदाय रहेगा बाधित
भोपाल, टी.टी.टी.आई. के समीप स्मार्ट रोड निर्माण के दौरान कोलार परियोजना की पी.एस.पी. फीडर पाईप लाईन क्षतिग्रस्त हो गई है. नगर निगम के जलप्रदाय विभाग का अमला क्षतिग्रस्त पाईप लाईन में सुधार के कार्य कर रहा है.
कोलार परियोजना की उक्त फीडर पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त होने के कारण गिन्नौरी, मोती मस्जिद, इब्राहिमपुरा, बुधवारा, इतवारा, पीरगेट, चौक बाजार, इमामी गेट इत्यादि सहित संबंधित क्षेत्रों में शनिवार, 02 जून 2018 को प्रात:कालीन जलप्रदाय प्रभावित रहेगा.
बावडिय़ा कला में नर्मदा पाइप लाईन क्षतिग्रस्त
बावडिय़ा कला स्थित दानापानी रेस्टोरेंट के पास नर्मदा जलप्रदाय परियोजना की 400 एम.एम. व्यास की फीडर पाईप लाईन दो स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई है. नगर निगम का अमला उक्त पाईप लाईन की मरम्मत के कार्य कर रहा है.
उक्त फीडर पाईप लाईन के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण शनिवार, 02 जून 2018 को सहयोग विहार,आकृति इको सिटी, प्राईमेरी वेलफेयर, फ्लेमिंगा कालोनी, पल्लवी नगर, रोहित नगर, अभिव्यक्ति सोसायटी, पास्वे पवेलियन, इण्डस टाउन, विष्णु हाईटेक, बावडिय़ा कला, शाहपुरा सहित ई-8 की कुछ कालोनियों में जलप्रदाय प्रभावित रहेगा.