भोपाल, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ ने आज कहा कि पार्टी ने कर्नाटक और गुजरात की गल्तियों से सीख ली है और पार्टी के पास मध्यप्रदेश में 140 से ज्यादा सीटें आ रही हैं.
आज यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने प्रदेश में एक-एक क्षेत्र का अध्ययन किया है. कांग्रेस के पास 140 से ज्यादा सीटें आ रहीं हैं. गुजरात और कर्नाटक में पार्टी से जो गल्तियां हुईं, उनसे भी सीख ली गई है. उन्होंने सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी पर चुनाव में धनबल के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा को पैसे बांटने से भी कुछ नहीं मिलेगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता समझदार है और मतदाताओं ने प्रदेश और विकास के हित में मत दिया है. इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि प्रशासनिक दुरुपयोग का पूरा प्रयास हुआ, लेकिन प्रशासनिक तंत्र ने किसी प्रकार का पक्षपात नहीं किया, जिसके लिए तंत्र बधाई का पात्र है.
आज कांग्रेस की ओर से सभी दावेदारों को मतगणना से जुड़ा प्रशिक्षण दिए जाने के संदर्भ में कमलनाथ ने कहा कि उन्होंने निर्वाचन आयोग से कहा है कि हर राउंड के बाद मतों की घोषणा के दौरान वे प्रत्याशियों के हस्ताक्षर ले लें. ये कदम उनके लिए भी लाभकारी होगा. प्रशिक्षण स्थल पर लगे पोस्टरों में पार्टी की चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया की तस्वीर नहीं होने पर उन्होंने कहा कि लोग अतिउत्साह में ऐसी पोस्टरबाजी करते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी मप्र के साथ छत्तीसगढ़ और राजस्थान में भी सरकार बनाने जा रही है और कल के एग्जिट पोल में ये बात साफ हो जाएगी. प्रदेश में 28 नवंबर को मतदान के बाद 11 दिसंबर को नतीजों के साथ अगली सरकार की तस्वीर साफ हो जाएगी.