290 की बजाय 295 रुपये प्रतिदिन मिले मजदूरी
नवभारत न्यूज ब्यावरा, मधुमिलन फेक्ट्री के श्रमिक वेतन बढ़ोत्तरी की मांग को लेकर हड़ताल पर चले गये है. उनका कहना है कि हमे 290 रूपये प्रतिदिन के स्थान पर 295 रूपये दिया जाए. उधर फेक्ट्री प्रबंधन का कहना है कि श्रमिकों को उनके काम के हिसाब से बेहतर रेट दिया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार बीती रात्रि 9-10 बजे फेक्ट्री श्रमिकों द्वारा एकाएक कामकाज बंद कर हड़ताल शुरु कर दी गई. श्रमिक वर्तमान में मिल रहे वेतन में प्रतिदिन के मान से 5 रुपये की बढ़ोत्तरी किए जाने की मांग कर रहे है. विदित है कि मधुमिलन फेक्ट्री में करीब 450 श्रमिक कार्यरत है. यहां तीन शिफ्ट में काम चलता है.
श्रमिकों का कहना है कि प्रबंधन द्वारा भरोसा दिलाया गया था कि पीलूखेड़ी स्थित हिन्द स्पीनर धागा फेक्ट्री के बराबर ही श्रमिकों को वेतन दिया जाने का वादा किया गया था लेकिन फेक्ट्री प्रबंधन द्वारा मेहनताना नहीं दिया गया है.