नयी दिल्ली, कांग्रेस सहित 23 विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की और 50 फीसदी इलेक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) के मतदान का मिलान वीवीपैट पर्चियों से कराने की मांग की।
आयुक्त से मुलाकात के बाद कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद ने कहा कि इस संबंध में सभी दलों के नेताओं की एक बैठक हुई जिसमें आयोग से मिलने के बारे में निर्णय लिया गया। इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता शरद पवार तथा आयुक्त से मिलने गये विभिन्न दलों के नेता शामिल थे।
उन्होंने कहा कि बैठक में सभी दलोंं ने बैलेट पेपर से चुनाव कराने की इच्छा जतायी लेकिन चुनाव के लिए समय अब कम बचा है इसलिए तय किया गया कि आयोग से मिलकर ईवीएम से हुए 50 फीसदी मतदान का मिलान वीवीपैट पर्चियों से कराने की मांग की जाए। उन्होंने कहा कि आयोग ने विपक्षी दलों के नेताओं को इस मांग पर विचार करने का भरोसा दिया है।
कांग्रेस नेता ने कहा कि तीन-चार साल से प्राय: हर चुनाव में यह देखा गया है कि वोट किसी भी दल को डालो तो वोट कमल को ही पड़ता है। चुनाव आयोग के किसी भी अधिकारी ने किसी राजनीतिक दल के इस संबंध में पूछे गये सवाल का कभी संतोषजनक जवाब नहीं दिया है। उन्होंने कहा कि इन सब स्थितियों पर विचार के बाद आयोग से मिलकर यह मांग की गयी।