गंदगी करने वाले दुकानदारों पर किया जुर्माना, हटाया अतिक्रमण शहर में साफ-सफाई व्यवस्था देखने दल बल के साथ निकले नगर निगम आयुक्त

छिंदवाड़ा. इस समय नगर निगम शहर में साफ-सफाई को लेकर काफी शख्त है. नगर निगम की टीम शहर में गंदगी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है आज भी गंदगी करने पर शराब दुकान के सांचालक सहित अन्य दुकानदारों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई. आज नगर निगम आयुक्त राहुल सिंह दल बल के साथ शहर में साफ-सफाई व्यवस्था देखने के लिए निकले इस दौरान उन्होंने वार्ड 30 और 31 का औचक निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए, इस दौरान आयुक्त ने फव्वारा चौक, गल्ला मार्केट, इतवारी बाजार, राज टॉकीज़ क्षेत्र तथा मटन मार्केट पहुंचे. जैसे ही आयुक्त फव्वारा चौक स्थित शराब दुकान के पास पहुंचे जहां दुकान के आसपास उन्हें गंदगी और कचरा दिखाई दिया जिस पर आयुक्त ने शराब दुकानदार पर 5000 का जुर्माना किया तथा 03 अन्य दुकानों पर डिस्पोजल का उपयोग कर उन्हें खुले में फेंकने पर 500-500 का जुर्माना लगाया.

मटन मार्केट क्षेत्र में 4 दुकानों पर की कार्रवाई
आयुक्त निरीक्षण करते हुए मटन मार्केट क्षेत्र पहुंचेजहां से अत्यधिक गंदगी एवं बदबू की शिकायत पर मटन चिकन की चार दुकानों पर कुल 5400 का जुर्माना लगाया. इसी तरह गल्ला बाजार में दुकानदारों ने तिरपाल बांध कर सड़क पर सामान रख अतिक्रमण किया था, आयुक्त ने इन दुकानदारों से सामान हटवाया तथा अपनी सीमा में ही सामान रखने की हिदायत दी पुनरावृत्ति करने पर भविष्य में कड़ी कार्यवाही की चेतावनी दी.

सामने देखकर दुकानदारों से कराई सफाई
आयुक्त राहुल सिंह ने आज नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर सख्त रवैया अख्तियार किया खासकर गल्ला बाजार क्षेत्र में अपने आसपास गंदगी करने वाले दुकानदारों से सामने देखकर वहां सफाई करवाई. उपायुक्त यंत्री ईश्वर सिंह चंदेली ने वार्ड नं 25 व 32 में भ्रमण कर क्षेत्र में सीएनडी वेस्ट सार्वजनिक स्थल पर रखने पर संबंधित व्यक्तियों पर कुल 5800 का जुर्माना अधिरोपित किया.

नव भारत न्यूज

Next Post

निर्वाचन आयोग के गीत ‘मैं भारत हूं’ की सोशल मीडिया पर धूम

Sat Feb 4 , 2023
नयी दिल्ली, (वार्ता) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाओं में मतदाताओं को भागीदारी बढ़ाने के लिए जनता को प्रेरित करने वाला गीत ‘मैं भारत हूं, हम भारत के मतदाता हैं’ सोसल मीडिया पर खूब देखा और साझा किया जा रहा है। आयोग की शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार सुभाष घई […]

You May Like