टाटा पावर का तीसरी तिमाही का समेकित शुद्ध लाभ 91 प्रतिशत बढ़ा

नयी दिल्ली,  (वार्ता) टाटा समूह की कंपनी टाटा पावर ने मजबूत कारोबार करते हुए समेकित रूप से वर्ष 2022-23 की तीसरी तिमाही में 1052 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दिखाया है।
यह सालाना आधार पर लाभ में 91 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में कंपनी का समेकित आधार पर शुद्ध लाभ 552 करोड़ रुपए था।
चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी का राजस्व एक साल पहले इसी अवधि के 11,015 करोड़ रुपए की तुलना में 30 प्रतिशत बढ़कर 14,339 करोड़ रुपए रहा।

तीसरी तिमाही में टाटा पावर का समेकित परिचालन लाभ 53 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,818 करोड़ रुपए रहा।
इससे पिछले वर्ष इसी तिमाही में परिचालन लाभ 1,848 करोड़ रुपए था।

चालू वित्त वर्ष की पहली तीन तिमाही अप्रैल दिसंबर 2022 के दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ 88 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2871 करोड़ रुपए और राजस्व 42 प्रतिशत वृद्धि के साथ 45278 करोड़ रुपए रहा।

टाटा पावर के मुख्य अधिशासी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक डॉ प्रवीर सिन्हा ने तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणामों पर कहा कि कंपनी लगातार 13 तिमाहियों से शुद्ध लाभ में वृद्धि दर्ज कर रही है।
हमारे कारोबार के हर खंड का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिसमें बिजली उत्पादन, बिजली पारेषण, बिजली वितरण और नवीकरणीय ऊर्जा का कारोबार शामिल है।

नव भारत न्यूज

Next Post

सेल का जनवरी में अब तक का रिकार्ड मासिक उत्पादन

Sat Feb 4 , 2023
नयी दिल्ली  (वार्ता) इस्पात क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस साल जनवरी में अब तक का सर्वाधिक 17.2 लाख टन कच्चे […]

You May Like