नयी दिल्ली (वार्ता) इस्पात क्षेत्र की सबसे बड़ी सरकारी कंपनी स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) ने जनवरी 2023 में अब तक का सर्वाधिक मासिक उत्पादन दर्ज किया है।
कंपनी ने आज यहां जारी बयान में कहा कि इस साल जनवरी में अब तक का सर्वाधिक 17.2 लाख टन कच्चे इस्पात का मासिक उत्पादन दर्ज किया गया जबकि मार्च 2022 में पिछला सर्वाधिक मासिक उत्पादन रहा था।
सेल ने मार्च 2022 के पिछले सर्वाधिक मासिक उत्पादन की तुलना में, इसी जनवरी 2023 महीने के दौरान अब तक का सर्वाधिक 18 लाख टन हॉट मेटल और 16.1 लाख टन विक्रेय स्टील का सर्वाधिक मासिक उत्पादन हासिल किया है।