अमेरिकी मंदडिए की रिपोर्ट से अडानी की कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग पर प्रभाव नहीं: फिच

नयी दिल्ली, (वार्ता) वैश्विक क्रेडिट रेटिंग एजेंसी फिच ने शुक्रवार को एक रिपोर्ट में कहा कि अडानी समूह की विभिन्न कंपनियों को हाल-फिलहाल कोई बड़ी विदेशी देनदारी नहीं चुकानी है और समूह के खिलाफ अमेरिका की मंदडिया कंपनी की ताजा रिपोर्ट से उनकी कंपनियों की उसकी रेटिंग की स्थिति पर फिलहाल कोई प्रभाव नहीं पड़ा है।

फिच ने कहा है कि वह अडाणी समूह की जिन कंपनियों की वित्तीय साख की स्थिति की निगरानी करती है, उनकी कर्ज की सुविधा और कर्ज की दीर्घकालिक लागत तथा किसी प्रकार की किसी प्रतिकूल विनियामकीय/ कानूनी कार्रवाई या पर्यावरणीय, सामाजिक या संचालन संबंधी मामलों पर बराबर ध्यान रखे हुए है।

सिंगापुर से जारी इस रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत के अडानी समूह को निकट भविष्य में विदेशी मुद्रा में अंकित बांड का कोई बड़ा भुगतान नहीं करना है।

रिपोर्ट के मुताबिक अडानी समूह की कंपनियों को विदेशी मुद्रा बांड के जो बड़े भुगतान करने हैं, उनमें सबसे पहला बड़ा भुगतान अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन लिमिटेड (रेटिंग स्थिर) का है, जो जून 2024 में करना है।
इसी तरह स्थिर वित्तीय साख वाली कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड प्रतिबंधित समूह एक के भुगतान दिसंबर 2024 में करने हैं।
समूह की बाकी कंपनियों के बांड का भुगतान 2026 या उससे आगे आने वाले समय में करना है।

उल्लेखनीय है कि प्रतिभूतियों की शार्ट सेलिंग करने वाली फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जरवरी को अपनी एक रिपोर्ट में अडानी समूह पर वित्तीय रिपोर्ट में हेराफेरी और धन घुमा कर शेयर बाजार को प्रभावित करने का आरोप लगाया है।

समूह की कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के 20,000 करोड़ रुपये के अनुवर्ती शेयर निर्गम (एफपीओ) से ठीक पहले इस रिपोर्ट के चलते समूह की कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गयी है।
संस्थागत और गैर संस्थागत निवेशकों को समर्थन से एफपीओ कामयाब रहा लेकिन अडानी एंटरप्राइजेज के बोर्ड ने समूह के शेयरों में उतार-चढ़ाव के मद्देनजर एफपीओ को वापस ले लिया है।

अडानी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का 413 पृष्ठ का जवाब जारी किया जिसमें उसकी रिपोर्ट को निहित स्वार्थ से प्रेरित और भारतीय प्रतिभूति बाजार संबंधी कानूनों के तहत आपराधिक कृत्य बताया है।

अडानी समूह के प्रमुख गौतम अडानी ने कहा है कि समूह की कंपनियों का कारोबार ठोस है और उनका नकदी प्रवाह स्वस्थ है और समूह कोई देनदारी पूरा करने में कभी पीछे नहीं हटा है।

नव भारत न्यूज

Next Post

किन्नौर में पहली बार राष्ट्रीय प्रतियोगिता,12000 फ़ीट की ऊंचाई पर आइस स्केटिंग

Sat Feb 4 , 2023
रिकांगपिओ  (वार्ता) हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिले किन्नौर जनपद के नाको में पहली बार लोंग ट्रैक आइस स्केटिंग राष्ट्रीय प्रतियोगिता चार व पांच फरवरी को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन हिमाचल आइस स्केटिंग संस्था द्वारा आइस स्केटिंग एसोसिएशन इण्डिया के बैनर तले किया जा रहा है। गत 31 जनवरी […]

You May Like