भिंड: शिक्षा विभाग का पोर्टल अपडेट नहीं है। विभाग इसी पोर्टल के अनुसार शिक्षकों के स्थानातंरण की तैयारी कर रहा है। विभाग की ओर से जिले में 85 अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है जिसका विरोध आजाद अध्यापक संघ ने शुुरु कर दिया है। स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के नाम एक ज्ञापन राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया और दूसरा एडीएम जेपी सैय्याम को दिया गया।जिले में 2500 सरकारी स्कूल है। इन स्कूलों में करीब आठ हजार शिक्षक पदस्थ हैं। वहीं इन शिक्षकों का पूरा डेटा स्कूलवार एज्युकेशन पोर्टल पर दर्ज है। लेकिन यह डेटा काफी सालों से अपडेट नहीं किया गया है।
वहीं शिक्षा विभाग पोर्टल की आधी अधूरी जानकारी से शिक्षकों के समायोजन की तैयारी कर रहा है। जबकि वह व्यवहारिक नहीं है। हकीकत यह है कि जिले के कई विद्यालय ऐसे हैं, जिनमें कोई भी अतिशेष शिक्षक नहीं है। पोर्टल पर जानकारी अपडेट न होने के कारण उनमें शिक्षक अतिशेष नजर आ रहे हैं। जिन विद्यालयों में अतिशेष शिक्षक हैं। वहां अतिशेष नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में बिना पोर्टल अपडेट किए शिक्षकों के स्थानातंरण की प्रक्रिया अव्यवहारिक साबित हो रही है। इसी संबंध में आजाद अध्यापक संघ के बैनर से विरोध जताते हुए ज्ञापन भी दिया है।
आजाद अध्यापक संघ के कार्यकारी प्रांताध्यक्ष संतोष लहारिया ने बताया कि स्थानांतरण नीति 2022 की कंडिकाओं के अनुसार अतिशेष की गणना और विद्यालयों में पदस्थापनाएं पूर्ण रुप से अव्यवहारिक है। उनका कहना है कि पहले योग्यता और वरिष्ठता सहउपयुक्ता के आधार पर उच्च पद पर पदभार दिए जाने के आदेश पहले दिया जाए ताकि पुन: अतिशेष की स्थिति निर्मित न हो। उनका कहना है कि यदि अतिशेष की स्थिति है भी तो अतिशेष शिक्षकों की पदस्थापना को लेकर की जाने वाली कार्यवाही उच्च पदभार दिए जाने की कार्रवाई के बाद की जाए।