ग्वालियर: संत रविदास जयंती 5 फरवरी से शुरू होने वाली विकास यात्रा का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं को हितग्राहियों से जोड़ने का काम करना तथा हमारा लक्ष्य जनता का कल्याण करना है। यह बात वीआईपी रेस्ट हाउस में आयोजित कोर कमेटी की बैठक में प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ने कही।सिलावट ने भाजपा कोर कमेटी की बैठक में कहा कि संत रविदास जयंती 5 फरवरी को दोपहर 12 बजे लक्ष्मण तलैया पर स्थित संत रविदास के मंदिर पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा ।
इस कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशेष रूप से शामिल होंगे। संत रविदास जयंती का कार्यक्रम पूर्ण भव्यता के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम को लेकर विस्तृत तैयारियां की गई है।उन्होंने कहा कि विकास यात्रा के माध्यम से सरकारी योजना से छूटे हितग्राहियों को लाभान्वित कराना भी है तथा वहीं विकास यात्रा में हितग्राहियों का सम्मान भी किया जायेगा। कोर कमेटी की बैठक में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी, जिला महामंत्री विनोद शर्मा तथा जिला महामंत्री राजू सेंगर उपस्थित थे।