श्योपुर: एनआईए की टीम ने गैस एजेंसी रोड इलाके में रहने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के परिजनों और पड़ोसियों ने टीम की गाड़ी पर पथराव भी किया जिससे गाड़ी के शीशे भी टूट गये हैं लेकिन यह टीमें गिरफ्तार किये गये युवक को लेकर कहीं रूके बिना शहर से बाहर लेकर निकल गयी। देर रात लगभग 10 बजे काले रंग की गाड़ी में आई एसटीएफ और एनआईए की टीमों ने गैस एजेंसी रोड़ निवासी वाजिद खान को बुलाया। उससे कुछ पूछताछ की, फिर इन टीमों ने युवक को पकड़कर गाड़ी में बैठा लिया और उसे लेकर जाने लगी तभी लोगों ने पथराव कर दिया। हालांकि इस पथराव में किसी को कोई चोट नहीं आयी है।
एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने जिस युवक को देर रात घर से उठाया है उसके पड़ोसियों का कहना है कि पहले उन्हें इस मामले की कोई जानकारी नहीं थी। इसलिये गाड़ी पर पथराव कर दिया और बाद में जब कोतवाली पहुंचे तो पुलिस ने फोन लगाकर जानकारी हासिल की जिसमें बताया गया है कि एसटीएफ की टीम युवक को लेकर गयी है। उसके बाद हम लोग घर लौटे हैं। यह कुछ दिन पहले ही भोपाल से यहां आया है। हमें नहीं पता था कि यह पीएफआई के लिये काम करता है।दरअसल, एनआईए और एसटीएफ की टीमों को जानकारी मिली थी कि वाजिद खान पीएफआई नेटवर्क के लिये लम्बे समय से काम कर रहा था।
जिसके तार इन्दौर न्यायालय में कोर्ट की कार्यवाही की रिकॉर्डिंग करते हुए गिरफ्तार की गयी महिला से जुड़े हैं। इस पर एनआईए और एसटीएफ की टीमों ने किसी को कुछ बताये बिना आरोपी के घर पहुंच कर उसे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक लम्बे समय से भोपाल में रह रहा था। ऐसा बताया गया है कि वहां यह वकालात तक काम करता था। जो इंदौर में महिला के गिरफ्तार होने के बाद श्योपुर लौटा है। स्थानीय लोगों को भी इसकी जानकारी नहीं थी। इस कारण से उन्होंने सोचा के कोई युवक का अपहरण करके ले जा रहा है। इसलिये उन्होंने गाड़ी पर पथराव कर दिया और देर रात गिरफ्तार किये गये आरोपी के परिजन और पड़ोसी भी कोतवाली पहुंचे जिन्हें जब पुलिस ने जानकारी दी तो वापिस लौट गये।