धान की 750 बोरियों से लोड ट्रक ले गए चोर

खजरी खिरिया वायपास का मामला
जबलपुर: बलराज वेयर हाउस शहपुरा भिटौनी जबलपुर से धान लोड कर अर्श इंडस्टीज खजरी खिरिया वायपास पहुंंचा ट्रक अज्ञात चोर ले उड़े। जिसमें 750 बोरी में 293 क्वींटल 90 किलो धान लोड थी। माढ़ोताल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर पतासाजी शुरू कर दी है।पुलिस के मुताबिक हीरालाल अहिरवार 43 वर्ष निवासी तिलवारा रविदास मंदिर के पास ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसने जनवरी वर्ष 22 में 12 चका ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5004 लोन से खरीदा था जिसे वह चलाता है।

2 फरवरी 23 को अर्श इंडस्टीज खजरी खिरिया वायपास से मिल के मालिक अरविन्द अग्रवाल ने बताया कि बलराज वेयर हाउस शहपुरा भिटौनी जबलपुर से धान लोड कर अर्श इंडस्टीज लाना है तो वह अपना ट्रक लेकर बलराज वेयर हाउस शहपुरा भिटौनी गया जहॉ से 750 धान की बोरी लोड किया था बोरियों में लाल धागे से मशीन सिलाई है शहपुरा के ओम साई धर्मकांटा में वजन कराया, धान की बोरियों का कुल वजन 293 क्विंटल 90 किलो था, वह ट्रक में धान की बोरियों केा लोड करके शहपुरा से अर्श इंडस्टीज खजरी खिरिया के लिये शाम 6 बजे निकला था.

एवं शाम लगभग 7-30 बजे खजरी खिरिया वायपास में सैफ धर्मकांटा में तौल कराया इसके बाद लोडिंग ट्रक केा अर्श इंडस्टीज के मैदान में खड़ा किया था और इंडस्टीज के मैनेजर राकेश पाण्डे एवं मालिक अरविंद अग्रवाल केा बताया एवं धान के मूल कागज मिल में जमा कर दिया था। रात होने से लोडिंग ट्रक खड़ा करके अपने घर आ गया था। शुक्रवार सुबह लगभग 9 बजे अर्श इंडस्टीज खजरी खिरिया वायपास आकर देखा देखा तो उसका ट्रक गायब था, उसने मैनेजर को बताया एवं आसपास तलाश करता रहा, पता नहीं चला है उसका ट्रक क्रमांक एमपी 20 एचबी 5004 कीमती लगभग 10 लाख रूपये एव ट्रक में लोड धान कीमती लगभग 16 लाख 650 रूपये है। कोई अज्ञात चोर उसका ट्रक लोड धान सहित चोरी कर ले गया है।

नव भारत न्यूज

Next Post

मोरझरी बाबा कोकीदा डूंगर पर विशाल धार्मिक मेला

Sat Feb 4 , 2023
थांदला: नगर से 12 किमी दूर ग्राम मोरझरी में बाबा कोकिदा डूंगर पर भव्य धार्मिक मेला 3 से 7 फरवरी तक चलेगा। इस 5 दिवसीय मेले के दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होगे। मेला समिति के अध्यक्ष मनु डामोर और संयोजक माडिया डिंडोड पुजारी बाबा ने बताया कि मेला आरंभ […]

You May Like