मोरझरी बाबा कोकीदा डूंगर पर विशाल धार्मिक मेला

थांदला: नगर से 12 किमी दूर ग्राम मोरझरी में बाबा कोकिदा डूंगर पर भव्य धार्मिक मेला 3 से 7 फरवरी तक चलेगा। इस 5 दिवसीय मेले के दौरान विभिन्न धार्मिक आयोजन संपन्न होगे। मेला समिति के अध्यक्ष मनु डामोर और संयोजक माडिया डिंडोड पुजारी बाबा ने बताया कि मेला आरंभ से पूर्व 2 फरवरी को अम्बे माताजी मूर्ति की स्थापना की गई।

3 फरवरी से बाबा कोकिदा स्थित भव्य मंदिर दर्शन लाभ एवं रात्रि भजन कीर्तन का आयोजन होगा। आयोजन समिति ने क्षेत्र के व्यापारियों से अपनी दुकान मेले में लगाने का आग्रह किया है। मेला परिसर में प्रकाश एवं सुरक्षा की पूर्ण व्यवस्था की जा रही है। 6 फरवरी को तेजाजी नाटक का मंचन होगा और इसी के साथ कार्यक्रम का समापन होगा।

नव भारत न्यूज

Next Post

1 लाख 70 हजार किसानों के खातों में 34 करोड़ अंतरित

Sat Feb 4 , 2023
मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना में किसान हुए लाभांवित रतलाम:जिले के 1 लाख 41 हजार 268 हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले के 1 लाख 70 हजार किसानों के खातों में पांचवी किस्त के रूप में 34 करोड़ […]

You May Like