मुख्यमंत्री कृषक कल्याण योजना में किसान हुए लाभांवित
रतलाम:जिले के 1 लाख 41 हजार 268 हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए। इसी प्रकार मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा जिले के 1 लाख 70 हजार किसानों के खातों में पांचवी किस्त के रूप में 34 करोड़ 16 लाख रुपए की सहायता राशि सिंगल क्लिक से अंतरित की गई।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान द्वारा राज्य शासन की दो महत्वाकांक्षी योजनाओं के हितग्राही लाभान्वित किए गए। मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा विदिशा में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से रतलाम जिले के हितग्राहियों तथा किसानों को भी लाभान्वित किया गया। रतलाम कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष लालाबाई, महापौर प्रहलाद पटेल, बद्रीलाल चौधरी, सुखबीर चौधरी, कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जमुना भिड़े, डिप्टी कलेक्टर त्रिलोचन गौड तथा हितग्राही उपस्थित थे। इस दौरान मुख्यमंत्री श्री चौहान का वर्चुअल उद्बोधन देखा व सुना गया। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा हितग्राहियों को लाभ वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत भवन एवं संनिर्माण कर्मकार मंडल योजना में श्रीमती रतिबाई, मनोहर बैरागी, सुनील डोडियार, लालू प्रजापत, मनोज बड़वानी, गोपाल देवड़ा, मोहन चौरसिया, महेश माली, कालूराम, संजय राठौर, प्रदीप लाभान्वित किए गए। इसी प्रकार पीएम स्व निधि में विष्णु, राजू, यश पटेल, व्यास, मनीष, बाबूलाल गणावा आदि लाभान्वित किए गए। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के तहत 38 योजनाओं में हितग्राही लाभान्वित किए गए। कार्यक्रम का संचालन आशीष दशोत्तर ने किया।