पार्श्व गायिका वाणी जयराम का निधन, स्टालिन,फिल्म उद्योग ने जताया शोक

चेन्नई 04 फरवरी (वार्ता) पांच दशक के करियर में विभिन्न भारतीय भाषाओं की 1,000 से अधिक फिल्मों में 10,000 से अधिक गाने गा चुकीं दिग्गज और सुविख्यात पार्श्व गायिका वाणी जयराम का शनिवार दोपहर के बाद यहां निधन हो गया।
करीब 19 भारतीय भाषाओं में गाने वाली और अपनी मधुर आवाज से देश भर के दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाली प्रसिद्ध गायिका को हाल ही में गणतंत्र दिवस पर केंद्र सरकार की ओर से देश के तीसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्रतिष्ठित ‘पद्म भूषण’से सम्मानित किये जाने की घोषणा की गयी थी।
वर्ष 1973 में तमिल फिल्म से अपनी पारी की शुरुआत करने वाली वाणी जयराम को तीन बार सर्वश्रेष्ठ पार्श्वगायक के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। पहला 1975 में के.बालाचंदर की ‘अबुर्वा रागंगल’ में उनके गीतों के लिए और दूसरा छह साल बाद सदाबहार संगीत हिट में तेलुगू फिल्म ‘शंकरबारनम’ के लिए मिला था।
फिलहाल वह तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई शहर के नुंगमबक्कम इलाके के हैडोज रोड स्थित एक अपार्टमेंट में अकेली रह रही थीं।उनके घर में पिछले 10 साल से काम कर रही उसकी नौकरानी के मुताबिक, जब वह सुबह करीब 11 बजे काम पर आई तो उसने कई बार कॉल बेल बजाई लेकिन कोई जवाब नहीं मिला।
नौकरानी मलारकोडी ने संवाददाताओं से कहा,“यहां तक ​​कि वह भी मोबाइल कॉल का जवाब नहीं दे रही थी।”
लिहाजा, उसने अलवरपेट इलाके में रहने वाली वाणी जयराम की बहन उमा को इसकी जानकारी दी और पुलिस को भी घटना की सूचना दी।
थाउजेंड लाइट्स थाना के पुलिसकर्मी उसके घर पहुंचे और उमा की डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला, जो तब तक पहुंच चुकी थी।
पुलिस ने कहा, शुरू में ऐसा लगा कि वाणी जयराम गिर गई हैं और उसका सिर किसी टेबल से टकरा गया होगा। उसके माथे पर हल्की चोट का निशान था।
पुलिस कर्मियों ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया।
पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है।
जांच के तहत फॉरेंसिक विशेषज्ञों की एक टीम ने भी घर का दौरा किया।
संगीतकार, गीतकार सहित तमिल और तेलुगु फिल्म उद्योग ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के. अन्नामलाई, तमिल मनीला कांग्रेस जी के वासन सहित विभिन्न दलों व संगठनों के नेताओं ने भी वाणी जयराम के निधन पर शोक व्यक्त किया।
श्री स्टालिन ने अपने संदेश में संगीत की रानी जयराम की मौत की खबर सुनकर गहरी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने कहा कि 10,000 से अधिक गाने गाकर अपने प्रशंसकों के दिलों में जगह बनाने वाली गायिका को उन्होंने हाल ही में उन्हें पद्म भूषण पुरस्कार के लिए चुने जाने पर बधाई दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा,“यह दुखद है कि पुरस्कार ग्रहण करने से पहले ही उनका निधन हो गया। उनके निधन से संगीत की दुनिया के लिए एक अपूरणीय और बड़ी क्षति हुई है। मैं उनके परिवार के सदस्यों और उनके प्रशंसकों के लिए अपनी गहरी और हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं।

नव भारत न्यूज

Next Post

मोदी सरकार ने दिये हिमाचल में रेल विकास के लिए बजट में 1838 करोड़ रुपए: ठाकुर

Sat Feb 4 , 2023
नयी दिल्ली 04 फरवरी (वार्ता) केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल एवं युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने केंद्रीय बजट 2023-24 में हिमाचल प्रदेश रेल परियोजनों के विस्तार के लिए 1838 करोड़ रुपये का प्रावधान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेलमंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार प्रकट किया है। […]

You May Like