अज्ञात बाइक सवार बोले उदयपुर की घटना जैसा कर देंगे हश्र
इंदौर: पठान फिल्म के लेकर शुरू हुए विवाद में नित नए विवाद जुड़ रहे हैं. पहले कोर्ट में जिरह के दौरान वीडियोग्राफी करती युवती पकड़ाई. अब युवती के खिलाफ केस लड़ रहे वकील कोअज्ञात आरोपियों ने सिर तन से जुदा करने की धमकी दी है. पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.मामला सेंट्रल कोतावाली थाना क्षेत्र का है. थाने में वकील अनिल नायडू ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है. नायडू ने पुलिस को बताया कि मैं उच्च और जिला न्यायालय में 20 वर्षों से वकालत कर रहा हूं. आज सुबह करीब 9.53 बजे घर से हाईकोर्ट चेम्बर के लिए निकला था.
10 बजे के लगभग नंदलालपुरा चौराह ट्रैफिक पाइंट पर पहुंचा तभी वहां दो युवक विपरीत दिशा से आए. मेरी एक्टिवा को सामने से रोकने की कोशिश करते हुए सीधे निकल गए. फिर जब मैं संजय सेतु पुलिस चौकी के करीब पहुंचा तो दोनों युवक वापस आए और मेरा रास्ता रोककर अश्लील गालियां दी और बोले कि आज कल तू हिंदुओं के बहुत केस लड़ रहा है और मुस्लिम लोगों के केस में खिलाफत कर रहा है. अब अगर तूने मुस्लिम संगठन की सोनू मंसूरी और नूरजहां के खिलाफ केस लड़ा तो तेरा हश्र उदयपुर की घटना याद हो तो वैसा होगा. मैंने मेरा मोबाइल निकाल कर वीडियो बनाने का प्रयास किया तो मुझे जान से मारने की धमकी देने लगे और भाग गए. मैंने तुरंत साथियों को फोन पर घटना बताई.
सीसीटीवी कैमरे से तलाश
सेंट्रल कोतवाली टीआई मनोज मेहरा ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताते है कि पुलिस नंदलालपुरा इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, जिसमें पुलिस को दोनों युवकों के फुटेज भी मिल गए हैं. अब पुलिस फुटेज के आधार पर संदिग्धोंकी तलाश कर रही है.
क्या है मामला
कुछ दिन पहले इंदौर में पठान फिल्म को लेकर विवाद हुआ था. बजरंग दल के कुछ कार्यकर्ताओं ने फिल्म का विरोध किया था और इसके बाद पुलिस ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. कोर्ट में जब सुनवाई चल रही थी तभी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं के वीडियो बनाते हुए पुलिस ने फर्जी वकील सोनू मंसूरी को गिरफ्तार किया था. बाद में पता चला कि वह यह सब जानकारी प्रतिबंधित संगठन पीएफआई को भेजने वाली थी. उसे इस काम के लिए वकील नूरजहां ने भेजा था. इसके बाद से पुलिस नूरजहां की भी तलाश कर रही है.